Web Desk – Harsimranjit Kaur
फिरोज़पुर, 8अक्तूबर (ओजी इंडियन ब्यूरो)- फ़िरोज़पुर की केंद्रीय जेल में तलाशी दौरान हवालाती के पास से 0.75 ग्राम सफ़ेद रंग का नशीला पाउडर बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने हवालाती ख़िलाफ़ 42 परीसन्नज़ एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी देते हुए एऐस्सआई बलबीर सिंह ने बताया कि पत्र नंबर 7090 के द्वारा दर्शन सिंह सहायक सुपरडैंट केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर ने बताया कि तारीख़ 6अक्तूबर 2021 को केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर समेत साथी कर्मचारियों के ब्लाक नंबर 2की बैरक नंबर 1के सामने ले जाए हवालाती अश्वनी कुमार पुत्र महेन्दर सिंह निवासी बड़ा मुम्बे कर थाना सदर फाजिल्का हाल केंद्रीय जेल फिरोज़पुर में शक के आधार पर तलाशी की गई तो सफ़ेद रंग के पैन में से 0.75 ग्राम सफ़ेद रंग का नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि उक्त कैदी ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
