Web Desk -Harsimranjit Kaur
लखीमपुर /उत्तर प्रदेश , 9 अक्तूबर (ओजी इंडियन ब्यूरो)- लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय ग्रह राज मंत्री और संसद अजय मिश्रा टेनी के दोशी पुत्र आशीष मिस्रा आख़िरकार आज प्रातःकाल 11 बजे से पहले भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच क्राइम ब्रांच के दफ़्तर पेश होने के लिए अपराध शाखा पहुँचे। उन के पिता, केंद्रीय ग्रह राज मंत्री अजय मिश्रा टेनी और वकील भी उन के साथ मौजूद थे।
#WATCH Son of MoS Home Ajay Mishra Teni, Ashish Mishra arrives at Crime Branch office, Lakhimpur
He was summoned by UP Police in connection with Lakhimpur violence. pic.twitter.com/g6wMpHYOKr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
यूपी पुलिस के की तरफ से अशीष मिश्रा की तलाश की जा रही थी। पुलिस लाईन जा कर आशीष मिश्रा ने ख़ुद को पुलिस के पास आत्म समर्पण किया। इस सम्बन्धित लखीमपुर हिंसा मामलो की जांच के साथ सम्बन्धित अधिकारी पुलिस लाईन पहुँच गए हैं। अपराध शाखा के दफ़्तर के आस आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर जगह बैरीकेड लगाए गए हैं और पुलिस मुलाज़म तैनात किये गए हैं। पुलिस लाईन को छावनी में तबदील कर दिया गया है।
इस से पहले पुलिस ने आसीस मिश्रा को शनिवार प्रातःकाल 11 बजे तक अपराध शाखा में पेश होने के आदेश दिए थे। केंद्रीय ग्रह राज मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा शुक्करवार को पुलिस लाईन नहीं पहुँचे, जहाँ उन को लखीमपुर हिंसा मामलो में पूछताछ के लिए सम्मन भेजा गया था। पुलिस ने अशीष मिश्रा को प्रातःकाल 10 बजे बुलाया थी, परन्तु वह अजय तक नहीं पहुँचा। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (हैडक्वाटर) उपेंदर अग्रवाल, जो जांच टीम का नेतृत्व कर रहे थे, समय सिर दफ़्तर पहुँचे। पुलिस ने अब फिर नोटिस चिपका दिया है और अशीष मिश्रा को शनिवार को पेश होने के लिए कहा गया था।