Tuesday , March 28 2023
Breaking News
Home / BREAKING / सनसनीखेज: जेजेपी नेता पर रेप का आरोप, महिला एएसआई ने की शिकायत

सनसनीखेज: जेजेपी नेता पर रेप का आरोप, महिला एएसआई ने की शिकायत

कैथल, (ओजी इंडियन ब्यूरो)- 15 नवंबर 2021 

हरियाणा के जिले कैथल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक हरियाणा पुलिस की महिला एएसआई ने जेजेपी नेता संदीप गढ़ी पर शादी का झांसा देकर 5 साल तक बलात्कार करने और गर्भवती होने के बाद पत्नी के साथ मिलकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है।

शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2016 के जनवरी महीने में गांव गढ़ी का रहने वाला जेजेपी नेता संदीप गढ़ी उसे मिला और खुद को कुंवारा बताकर शादी करने की बात कही। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें बढ़ीं और शादी का झांसा देकर संदीप ने महिला एएसआई को अपना दोस्त बना लिया। आरोप है कि एक दिन संदीप अचानक उसके घर जूस लेकर आया और उसे जूस पिलाकर बेहोश कर दिया। इस दौरान बेहोशी की हालत में संदीप ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो भी बना लिए, जिसके बाद संदीप पीड़िता को फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो संदीप ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसका गर्भपात करवा दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। संदीप ने पीड़िता को अवैध पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी थी कि उसे गोली से उड़ा देगा।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जेजेपी नेता संदीप गढ़ी एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल, मामले में पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक संदीप की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिटी थाना सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने का कहना है कि छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About admin

Check Also

प्रकाश सिंह बादल को हुआ ओमीक्रोन, कुछ दिन रहेंगे ICU में

लुधियाना, 24 जनवरी 2022, ओजी इंडियन ब्यूरो- पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *