Friday , June 9 2023
Breaking News
Home / BREAKING / पिस्टल प्वाइंट पर लूटी कैब, सुनसान जगह देख चालक की कनपटी पर अड़ा दी बंदूक

पिस्टल प्वाइंट पर लूटी कैब, सुनसान जगह देख चालक की कनपटी पर अड़ा दी बंदूक

पंचकूला,ओजी इंडियन ब्यूरो-  17 नवंबर 2021 

राजधानी चंड़ीगढ़ से सटे पंचकूला में पिस्टल प्वाइंट पर बदमाशों ने कूब लूट ली। कैब को अंबाला से बुक किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पंचकूला पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से हरियाणा और हाल में चंडीगढ़ के दड़वा में किराए के मकान पर रहने वाला कृष्ण कैब चलाता है। बुधवार को वह अंबाला में किसी सवारी को छोड़ने के लिए गया था। अंबाला रेलवे स्टेशन के निकट अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को लेकर सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ था। तभी उसके तीन युवक उसके पास पहुंचे, जिसमें 2 सरदार और एक ने काले रंग की टोपी पहनी हुई थी। तीनों ने उसकी कैब बरवाला के लिए 700 रुपए में बुक की। कृष्ण तीनों को बरवाला बस स्टैंड लेकर पहुंचा तो आरोपियों ने पंचकूला के सुल्तानपुर गांव तक चलने की बात की।

कृष्ण कुमार तीनों को कैब में लेकर गांव सुल्तानपुर से पहले अंडरपास के पास पहुंचा तो उसी एक युवक ने कहा कि अंडरपास के नीचे गाड़ी पेट्रोल पंप की तरफ ले चलो। कृष्ण कुमार अंडरपास से गाड़ी लेकर चला तो रास्ते में काफी मिट्टी थी। अंडरपास पार करके गाड़ी पेट्रोल पंप की तरफ टर्न की तो काले रंग की पगड़ी पहने गाड़ी में सवार सरदार ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और टोपी पहने युवक ने पेट पर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद उसे जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। कृष्ण कुमार को गाड़ी से नीचे उतारते ही तीनों आरोपी उसकी कैब लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित बैक चालक ने फोरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

About admin

Check Also

प्रकाश सिंह बादल को हुआ ओमीक्रोन, कुछ दिन रहेंगे ICU में

लुधियाना, 24 जनवरी 2022, ओजी इंडियन ब्यूरो- पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *