नई दिल्ली, ओजी इंडियन ब्यूरो- 19 नवंबर 2021
टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें वह अपने ‘दोस्त’ विराट कोहली और RCB मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। ट्विटर पर उन्होंने 17 साल लंबे करिअर के खत्म होने की सूचना दी। डिविलियर्स ने इंटरनैशनल क्रिकेट से 2018 में संन्यास लिया था मगर आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेल रहे थे। डिविलियर्स ने अपने रिटायरमेंट पर IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फैन्स के लिए खास वीडियो जारी किया है। उन्होंने RCB मैनेजमेंट और अपने दोस्त विराट कोहली का खासतौर पर शुक्रिया अदा किया। भावुक अंदाज में डिविलियर्स ने कहा कि RCB के साथ 11 साल कब गुजए गए, पता ही नहीं चला।
RCB मैनेजमेंट का अदा किया शुक्रिया
RCB के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, ‘मैंने RCB के साथ लंबा और अच्छा वक्त बिताया है। 11 साल यूं ही गुजर गए और लड़कों को छोड़कर जाना अच्छा नहीं लग रहा। इस फैसले में काफी वक्त लगा लेकिन सोच-विचार के बाद मैंने रिटायर होकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला किया है। मैं RCB मैनेजमेंट, दोस्त विराट कोहली, टीममेट्स, कोचों, सपोर्ट स्टाफ, फैन्स और पूरे RCB परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।
अब फैमिली संग वक्त बिताएंगे डिविलियर्स
डिविलियर्स ने एक ट्वीट में रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘यह एक अद्भुत सफर रहा है लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने का फैसला किया है। अपने बड़े भाइयों के साथ बैकयार्ड में मैच खेलने से शुरू कर, मैंने गेम को पूरे उत्साह और जोश के साथ खेला है। एबी डिविलियर्स ने T20 क्रिकेट से भी संन्यास लिया, कहा- 37 की उम्र में वो आग नहीं बची पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरे परिवार- मेरे पैरंट्स, मेरे भाइयों, मेरी बीवी डेनियल और मेरे बच्चों के त्याग के बिना कुछ संभव नहीं हो पाता। मैं अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव की ओर देख रहा हूं जहां मैं उन्हें प्राथमिकता दे सकूंगा।
दुनियाभर की T20 लीग्स में खेले हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले डिविलियर्स की गिनती ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाजों में होती है। इंटरनैशनल क्रिकेट में उन्होंने 47 शतक लगाए हैं।