पटियाला, ओजी इंडियन ब्यूरो- 19 नवंबर 2021
पटियाला से संसद मैंबर और पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की धर्म पत्नी महारानी परनीत कौर ने 3 खेती कानून रद्द होने पर पंजाब निवासियों को बधाई दी है। परनीत कौर ने कहा है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर यह हमारे किसानों की एक बड़ी जीत है।
गुरपर्व मौके प्रधान मंत्री मोदी की तरफ से 3 काले खेती कानूनों को रद्द करने का ऐलान किया गया है, किसानों की तरफ से घर वापसी के सवाल का जवाब देते परनीत कौर ने कहा कि लम्बे समय से खेती कानूनों ख़िलाफ़ धरना के रहे किसान बेहद ही बुद्धिमान हैं और सभी बातों को ध्यान में रखते ही उन की तरफ से अगला कोई फ़ैसला लिया जायेगा। जब महारानी परनीत को कैप्टन अमरिन्दर सिंह बारे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा कैप्टन अमरिन्दर सिंह का साथ दिया है और भविष्य में भी वह हमेशा कैप्टन का साथ देंगे।