पंचकूला, ओजी इंडियन ब्यूरो- 23 नवंबर 2021
बीते दिन कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष नैब चौधरी पर हुए हमले को लेकर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से जेन कार को भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें सवार युवकों ने नैब पर हमला किया था।
रविवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नैब चौधरी पर कालका-पिंजौर फाटक के समीप कुछ हथियार लैस युवकों ने हमला कर दिया था। घटना में नैब चौधरी के सर व हाथ पर चोटें आई थीं। वहीं, घटना के बाद नैब के परिजनों सहित उनके समर्थकों ने एसीपी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन काफी देर तक कोई पुलिस अधिकारी न आने की सूरत में नैब सहित गुस्साए समर्थकों ने एसीपी कार्यालय के सामने रोड जाम कर दिया, जिसे कालका एसएचओ द्वारा आश्वासन देने के बाद खोल दिया गया था। वहीं, घटना जीआरपी के कार्यक्षेत्र में आने के चलते जीआरपी कार्रवाई कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, नैब ने शिकायत में बताया कि शनिवार को कुछ युवकों ने उनके छोटे भाई पर हमला कर दिया था। इसकी शिकायत उन्होंने कालका पुलिस स्टेशन में दी थी। वहीं, रविवार को वह अपने भाई पर हुए हमले को लेकर कालका पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने के लिए कालका पुलिस स्टेशन पहुंचा था।
इसके बाद वह थाने से अपने धर्मपुर स्थित कार्यालय जा रहा था कि कालका-पिंजौर फाटक के समीप एक जेन कार में सवार तीन-चार युवकों ने लोहे की रॉड व पत्थरों से उन पर हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि जिन युवकों ने उनके भाई पर हमला किया था, उन्होंने ही उन पर भी हमला किया है।