दिल्ली, ओजी इंडियन ब्यूरो-23 नवंबर 2021
तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से प्रस्तावित 3 दिवसीय दौरे के मुताबिक आज 23 नवंबर को को दिल्ली पहुंच रही है। ममता बनर्जी का यह तीन दिवसीय दौरा विपक्षी दलों के गले की फांस बना हुआ है, एक तरफ विपक्षी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे हैं कि ममता बनर्जी का दिल्ली आने का प्रमुख उद्देश्य क्या है वहीं दूसरी ओर कई विपक्षी दलों के बड़े नेताओं की टीएमसी (TMC) में शामिल होने का अंदेशा बना हुआ है।
आज का दिन कांग्रेस के लिए बेहद ही बुरा गुज़र रहा है। सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि हरियाणा के सिरसा से पूर्व कांग्रेस सांसद अशोक तंवर टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। पहले टीएमसी में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) का नाम सामने आया था वहीं अब राहुल के करीबी माने जाने वाले अशोक तंवर का नाम सामने आ रहा है। हालांकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गठजोड़ लगभग तय माना जा रहा है, पर इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।