कैथल, ओजी इंडियन ब्यूरो- 25 नवंबर 2021
करनाल-पटियाला मार्ग पर सुबह के समय तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से तेल सड़क किनारे फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही ढांड पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर चालक जसवीर सिंह ने बताया कि वह तरावड़ी से टैंकर में कच्चा राइस ब्रांड तेल भरकर चीका के लिए निकला था। सुबह अचानक हाईवे पर गोल चक्कर पर जैसे ही पहुंचा तो सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में टैंकर अचानक पलट गया। इससे उसे मामूली चोट आई है।