Friday , June 9 2023
Breaking News
Home / BREAKING / अमृतसर एयरपोर्ट पहुँचे केजरीवाल, CM चन्नी पर किया शाब्दिक वार , कहा ‘मेरा रंग काला हो सकता है, नीयत नहीं ’

अमृतसर एयरपोर्ट पहुँचे केजरीवाल, CM चन्नी पर किया शाब्दिक वार , कहा ‘मेरा रंग काला हो सकता है, नीयत नहीं ’

अमृतसर, 02 दिसंबर 2021, ओजी इंडियन ब्यूरो-

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल एक रोज़ा पंजाब दौरे दौरान अब अमृतसर के एयरपोर्ट पहुँच गए हैं। अमृतसर पहुँचने पर उनका ‘आप ’ नेताओं की तरफ से भरवाँ स्वागत किया गया। केजरीवाल ने मुख्य मंत्री चन्नी पर बड़ा हमला किया है। केजरीवाल ने बातचीत करते हुए CM चन्नी पर शाब्दिक वार करते हुए कहा कि ‘मेरा रंग काला हो सकता है, नीयत नहीं। मेरी नीयत साफ़ है। मैं काम करना जानता हूँ।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल आज पठानकोट आ रहे हैं। पठानकोट में वह शहर के शहीद भगत सिंह चौंक पर पार्टी की तरफ से अयोजित ‘तिरंगा यात्रा ’का नेतृत्व करेंगे।

अरविन्द केजरीवाल जब बीते दिनों पंजाब आए थे, उस समय उन्होंने पंजाब के लोगों को मुफ़्त और 24 घंटे बिजली देने की पहली गारंटी दी थी। फिर उन्होंने मुफ़्त सेहत सेवाओं और 16 हज़ार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की दूसरी गारंटी दी और 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओऔर लड़कियों को प्रति महीना 1000 रुपए देनी की तीसरी गारंटी दी। अरविन्द केजरीवाल पंजाब के लोगों को चौथी गारंटी देने के लिए आज पठानकोट आ रहे हैं, जिस का लोगों की तरफ से इंतज़ार किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा को संबोधन करने के बाद अरविन्द केजरीवाल पंजाब और पंजाब निवासियों को चौथी गारंटी देंगे और शाम को वापस दिल्ली चले जाएंगे।

About admin

Check Also

प्रकाश सिंह बादल को हुआ ओमीक्रोन, कुछ दिन रहेंगे ICU में

लुधियाना, 24 जनवरी 2022, ओजी इंडियन ब्यूरो- पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *