लुधियाना, 15 दिसंबर 2021, (ओजी इंडियन ब्यूरो)-
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुद्धवार को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्य मंत्री जहाँ भी मतदान होती हैं, वहाँ पहुँच कर झूठे वायदे करते हैं।
न्यूज एजेंसी एऐनआई के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 में भी केजरीवाल ने ऐसे ही झूठे वायदे किये थे। इस से एक दिन पहले हरसिमरत कौर ने मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को ‘नाटक मंत्री ’ कहा था। श्रोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जहाँ मतदान होती हैं, दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल वहाँ पहुँच जाते हैं। उन कहा कि 2017 में भी उन्हों ने ऐसा ही किया और लोगों के साथ झूठे वायदे किये।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के विरोधी पक्ष बनने के बाद भी वह पाँच साल कहीं नज़र नहीं आए। पिछले पाँच सालों में न तो वह और न ही उन का विधायक कहीं नज़र आया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है।
इस से पहले अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को ‘फ़र्ज़ी केजरीवाल’ करार दिया था।