Tuesday , March 28 2023
Breaking News
Home / BREAKING / बब्बू मान ने किसानों के लिए रखी माँग, सोशल मीडिया पर सांझी की पोस्ट

बब्बू मान ने किसानों के लिए रखी माँग, सोशल मीडिया पर सांझी की पोस्ट

चंडीगढ़, 18 दिसंबर 2021 (ओजी इंडियन ब्यूरो)-

पंजाब के मशहूर गायक और अदाकार बब्बू मान सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। वह किसी न किसी मुद्दे पर अपने विचार फैनज़ के साथ सांझे करते रहते हैं। बब्बू मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउँट पर फिर एक बार फिर किसानों के पक्ष में पोस्ट पाई है। बब्बू मान ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बंदी सिंहों की बात की है। बब्बू मान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ” जदो वी नेता पिंड च आउंदा , तुसी वी कहा करो।  बंदी सिंह जो जेलां च बंद ने उन न रिहा करो।  तुसी ता वारी वारी सरकार बना ली, उन दा की जिनहा दी जवानी खा ली। बेईमान !”

बब्बू मान की यह पोस्ट किसानों के प्रति उन के फिक्र को दिखाती है। यहाँ बब्बू मान किसान आंदोलन दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार किये गए सिंहों की रिहाई की बात कह रहे हैं। जब किसान अपने हकों के लिए दिल्ली बारडर पर बैठे थे, उस समय बब्बू मान, हरभजन मान, कँवर ग्रेवाल, हर्फ़ चीमा, सोनीं मान समेत कई पंजाबी गायकों ने किसानों के हक में आवाज़ बुलंद की। इस दौरान बब्बू मान भी कई बार दिल्ली के अलग -अलग बारडर पर किसानों के साथ मुलाकात करने पहुँचे थे।

बताने योग्य है कि कि बीते कुछ दिन पहले ही सरकार की तरफ से किसानों की सभी माँगों को मंज़ूर कर लिया गया था, जिस के बाद किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन ख़त्म करते हुए मोर्चा फतह करने का ऐलान कर दिया था।

About admin

Check Also

प्रकाश सिंह बादल को हुआ ओमीक्रोन, कुछ दिन रहेंगे ICU में

लुधियाना, 24 जनवरी 2022, ओजी इंडियन ब्यूरो- पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *