Monday , March 20 2023
Breaking News
Home / BREAKING / मुख्यमंत्री श्री दरबार साहिब अमृतसर में हुये नतमस्तक, कानून -व्यवस्था, अमन शान्ति और भाईचारक सांझ बना कर रखने के लिए लोगों से मांगा सहयोग

मुख्यमंत्री श्री दरबार साहिब अमृतसर में हुये नतमस्तक, कानून -व्यवस्था, अमन शान्ति और भाईचारक सांझ बना कर रखने के लिए लोगों से मांगा सहयोग

अमृतसर, 19 दिसंबर 2021, (ओजी इंडियन ब्यूरो)-   

बीती शाम श्री दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप की बेअदबी की कोशिश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराई है जिससे इस अनैतिक और दुर्भाग्यपूर्ण काम के वास्तविक साजिशकारों का पर्दाफाश किया जा सके।

उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के साथ श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने इस घटना को घिनौना और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि इससे न सिर्फ़ हमारी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है बल्कि हमारे हृदय भी आहत हुये हैं। उन्होंने कहा कि इसको रोकने की ज़रूरत है और इसकी सख़्त से सख़्त शब्दों में निंदा करनी बनती है। मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों से अपील की कि राज्य में होने वाले विधान सभा मतदान के मद्देनज़र किसी भी एजेंसी या समाज विरोधी तत्व के अपवित्र मंसूबों को नाकाम करने के लिए किसी भी धर्म या आस्था से सम्बन्धित स्थानों जैसे गुरूद्वारे, मंदिरों समेत धार्मिक स्थानों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सचेत रहते हुये पूरी निगारनी रखी जाये।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि मौजूदा समय की संवेदनशील स्थिति के मद्देनज़र संयम रखने और अमन-शान्ति, भाईचारक सांझ और धार्मिक सहनशीलता में अटूट भरोसा बना कर रखें।

आने वाले दिनों में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण और ग़ैर-नैतिक घटनाओं के फिर घटने संबंधी पूछे एक मीडिया सवाल का जवाब देते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसियाँ और पुलिस समाज विरोधी तत्वों की ऐसी कार्यवाहियों को रोकने के लिए सक्रियता से जुटी हुई है। उन्होंने लोगों को सचेत रहने और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने के लिए भी कहा। राज्य भर में अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ को कायम रखने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य के सुखद माहौल को ख़राब करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।

About admin

Check Also

प्रकाश सिंह बादल को हुआ ओमीक्रोन, कुछ दिन रहेंगे ICU में

लुधियाना, 24 जनवरी 2022, ओजी इंडियन ब्यूरो- पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *