Sunday , June 4 2023
Breaking News
Home / BREAKING / पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया हुए भाजपा में शामल

पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया हुए भाजपा में शामल

नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2021, (ओजी इंडियन ब्यूरो)- 

 पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया अपनी राजनैतिक पारी की शुरूआत करते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामल हो गए। इस के साथ ही उन्हों ने यहाँ राशटरी राजधानी में एक समागम दौरान केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप ले ली। भारत के लिए सीमित ओवरों के अंतरराशटरी मैच खेलने वाले पूर्व बांये हाथ के बल्लेबाज़ मोंगिया पंजाब के रहने वाले हैं, जहाँ अगले साल के शुरू में विधान सभा मतदान होनीं हैं। माना जा रहा है कि भाजपा राज विधान सभा मतदान में मोंगिया को टिकट के सकती है।

2017 की पंजाब विधान सभा मतदान में कांग्रेस ने 77 सीटों जीत कर राज में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 सालों बाद अकाली -भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया था। आम आदमी पार्टी 117 सदस्यता पंजाब विधान सभा में 20 सीटों जीत कर दूसरी सब से बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी। वहां ही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ़ 15 सीटों ही जीत सका थी जबकि भाजपा को 3 सीटों मिलीं थीं। मोंगिया साल 2001 से 2007 तक 6साल टीम इंडिया का हिस्सा रहे और उन्हों ने 57 बाँटे खेले, जिन में से उन्हों ने गुहाटी में जिम्बाब्वे ख़िलाफ़ खेले गई मैच में एक सैंकड़ा और ओर मैचों में 4अर्ध सैंकड़े लगाए थे। बाँटे मैचों में उन के नाम 1230 दौड़ूँ दर्ज हैं। इस के इलावा उन्हों ने 14 विकटें भी ली थीं। वह साल 2003 में विशव कप क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे।

 

About admin

Check Also

प्रकाश सिंह बादल को हुआ ओमीक्रोन, कुछ दिन रहेंगे ICU में

लुधियाना, 24 जनवरी 2022, ओजी इंडियन ब्यूरो- पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *