नई दिल्ली, 15 जनवरी 2022, (ओजी इंडियन ब्यूरो)-
प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी ने शनीवार को स्टारटअप ईकोसिस्टम को मज़बूत करन के लिए देश भर के स्टारटअप्पस के साथ बातचीत दौरान कहा कि स्टार्ट -अप्पस का सभ्याचार देश में दूर -दूरगामे तक पहुंचाना है।इस लिए 16 जनवरी को ‘नेशनल स्टारटअप्प दिवस ‘ के तौर पर मनाने का फ़ैसला किया गया है।
आज वीडियो कानफरंसिंग के ज़रिये पीऐम मोदी ने कहा कि मैं देश के उन सभी स्टारटअप्पस, सभी इनोवेटिव नौजवानों को बधाई देता हैं, जो स्टारटअप्प की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। स्टारटअप्प के इस सभ्याचार को देश के दूर -दूरगामे हिस्सों तक पहुँचाने के लिए अब 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टारटअप्प दिवस के तौर पर मनाने का फ़ैसला किया गया है।